बिहार में चल रहे राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की बैठक का आज यानि 31 जुलाई समापन होना है । इसमें शामिल होने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे हैं। 2 बजकर 30 मिनट पर अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर उतरे । जहाँ उनका स्वागत में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने किया । बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेता एयरपोर्ट जाकर अमित शाह का स्वागत किया । एयरपोर के बहार भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे। 3 बजकर 07 मिनट पर वो एयर पोर्ट से बहार निकले।
[slide-anything id="119439"]