आज यानि 20 जुलाई को लोक प्रशासन विभाग ए.एन.कॉलेज ,पटना के द्वारा 11 जुलाई से चल रहे पौधा रोपण सप्ताह का समापन पौधा लगाकर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.प्रविन कुमार, चिफ प्रोक्टर प्रो.शबनम ठाकुर, लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार एवं विभाग की शिक्षक प्रो.कविता श्रीवास्तव, डॉ.कविता राज और डॉ.शुकृति द्विवेदी सहित छात्र नेता अंकित सिंह राठौर, राजविर सिंह, अभिषेक मिश्रा के साथ-साथ विभाग के सभी छात्र-छात्रायें मौजूद रहें। पौधा रोपण सप्ताह के दौरान वृक्ष संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाये गये,सेमिनार वर्क सौप आयोजित किए गये।