बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैमूर दौरे पर हैं। एक ओर जहां वह जिले को 211 करोड़ रुपये की सौगात दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिलेवासियों में काफी नाराज़गी भी देखने को मिल रही है। दरअसल, कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड अंतर्गत तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पहुंचे तो आंटडीह की सैकड़ों ग्रामीण महिलायें और छात्राएं अपनी समस्या लेकर वहां पहुंच गई।
वह सभी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाह रही थीं। गांव में सड़क की समस्या लेकर जब वह सीएम से मिलने पहुंची तो उन्हें रोक दिया गया। जिससे वह नाराज़ हो गईं और बैरिकेंटिंग तोड़ कर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की तरफ दौड़ लगा दीं। लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें रोक दिया गया। नाराज़ ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण खाट पर गर्भवती महिलाओं को ले जाते है जिससे कभी-कभी मौत भी हो जाती है।
बता दें कि उफनाती नदी में नाव से आंटडीह गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और छात्राएं मुख्यमंत्री से मिलने उनके कार्यक्रम स्थल तियरा पंप कैनाल पहुंची थीं। लेकिन जब मुखमंत्री नहीं मिले और हेलीकॉप्टर में बैठकर जाने लगे तभी तीन छात्राएं सुरक्षा घेरा तोड़ कर हेलीकॉप्टर के पास दौड़ गई लेकिन कुछ दूरी पहले ही सुरक्षा गार्ड ने छात्राओं को पकड़ लिया।
नीतीश कुमार पहुंचे कैमूर… 211 करोड़ की पर्यटकीय सुविधाओं का किया उदघाटन