बिहार की दो सहित 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी। वहीं, 21 अगस्त तक नामांकन होगा। 22 अगस्त को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकता है। इसके साथ ही 3 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना भी होगी। बिहार में जो दो सीटें खाली हुई है, वे आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होने के बाद खाली हुई है।
आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती सांसद राज्यसभा सांसद रही जो 2022 में निर्वाचित हुई थी और अभी उनका कार्यकाल सात जुलाई 2028 तक बचा हुआ है। मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं तो अब वह सीट खाली हो गई है। राज्यसभा की यह सीट लालू परिवार की रही है, लेकिन वर्तमान हालात में यह सीट एनडीए के कोटे में जा सकती है।
प्रशांत किशोर ने कहा- JDU की टायर पंक्चर है… नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा अंतिम चरण में है
बीजेपी की भी एक राज्यसभा सीट खाली हुई है। पटना से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर जो वर्ष 2000 में राज्यसभा सांसद के लिए निर्वाचित हुए थे। इस बार वह नवादा लोकसभा के सांसद बन चुके हैं। अभी उस सीट पर 3 मई 2026 अर्थात करीब 2 साल का कार्यकाल बचा हुआ है। यह सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में जाना तय है। हालांकि अभी नाम को लेकर चर्चा और कयासों का दौर चल रहा है।