PFI मामले में NIA और ATS की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बार एक और बड़ी सफलता उनके हाथ लगी है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मास्टर ट्रेनर याकूब और सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है। याकूब और सुल्तान हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। वो गांधी मैदान में लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। काफी समय से NIA और ATS की टीम उसकी तलाश में थी। याकूब को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया। जहां वो पहचान छुपाकर रह रहा था और एक दुकान में काम कर के अपना गुजारा कर रहा था।
हथियार की ट्रेनिंग देने का वीडियो हुआ था वायरल
मिली जानकारी के अनुसार NIA और ATS की संयुक्त कार्रवाई में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ महीनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ। जिसमें याकूब और सुल्तान गांधी मैदान में लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते दिख रहे थे। तभी से सुरक्षा एजेंसियां उनकी खोज में जुटी हुई थी। जांच में पता चला कि दोनों PFI से जुड़े हुए हैं। तब NIA और ATS की टीम ने उनकी तलाश शुरू की। याकूब को मोतिहारी के चकिया थाना इलाके के बांसघाट से गिरफ्तारी किया गया है।