बांग्लादेश मामले को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं। मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। सभी चीजों पर सरकार की नजर है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सजग रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी मामले पर संज्ञान ले रही। हमलोग चाहते हैं कि बांग्लादेश मे शांति व्यवस्था जल्द बहाल हो।
बांग्लादेश क्राइसिस पर क्या बोला विपक्ष… सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब
विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि बड़ी संख्या में शरणार्थियों के आने की आशंका है। उन्होंने आगे कहा कि सीएए कानून के तहत जो प्रावधान है उसके तहत अगर कोई आदमी इसका लाभ उठाना चाहता है तो कानूनी प्रावधानों के तहत वह इसका लाभ उठा सकता है। वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन को लेकर संसद में बिल लाने के संबंध में विजय चौधरी ने कहा कि अभी तो बात चल रही है। कागज निकलकर सामने आने दीजिए। उसके बाद पार्टी अपनी प्रतिक्रिया रखेगी।
बांग्लादेश हिं’सा का बिहार पर पड़ेगा असर, 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा ठप
वहीं मंत्री ने तेजस्वी यादव और 11 अन्य के खिलाफ ईडी की ओर से दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और जांच प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि एजेंसी जांच कर रही है। जांच में कोई दस्तावेज प्रमाण सामने आते हैं। यह प्रक्रिया लंबी चलती है जिसमें कई पड़ाव आते हैं। यह न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही कार्रवाई है।