बेतिया के गौनाहा प्रखंड के मरजदी वार्ड नम्बर 04 में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया। भारी बारिश के कारण कटहा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। जिसकी वजह से नदी पर बना पुल अचानक से टूट गया। पुल टूटने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। बहाव इतना तेज है कि नदी का किनारा भी कट कर बह गया है। पुल टूटने की वजह से दोनों नदी के दोनों तरफ के लोग जिधर हैं उधर ही फंसे हुए हैं।
[slide-anything id="119439"]