बिहार के बेतिया से एक खबर सामने आ रही है। बेतिया से नरकटियागंज आने के दौरान स्कूटी पर सवार दो लड़कियों को अगवा करने का प्रयास किया गया। हालांकि दोनों लड़कियों ने सुझबुझ और समझदारी दिखाया और बच गई। बोलेरो में सवार कुछ अज्ञात अपराधी लड़कियों को अगवा करना चाहते थे। ये घटना शनिवार 23 जुलाई की है। इस मामले में पीड़ित लड़की जेबा प्रवीण ने साठी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बोलेरो सवार अपराधी करना चाहते थे अगवा
जेबा प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अपने सहेली के साथ बेतिया मार्केटींग करने के लिए गई थी। मार्केटींग करने के बाद शाम स्कूटी से अपने सहेली के साथ घर लौट रही थी। चनपटिया पूल के पास से एक बोलेरो गाड़ी उसका पीछा करने लगी। हालांकि दोनों को पता नहीं चल पाया की कोई उनका पीछा भी कर रहा है। जब वह साठी- सतवरिया गांव के पास पहुंची तो बोलेरो गाड़ी ठीक उसके बगल में आ गई । उसमें सवार एक व्यक्ति ने स्कूटी रोकने को कहा जब उसने स्कूटी नहीं रोकी तो वह बोलेरो उसके स्कूटी के ठीक बगल में सटा कर बोलेरो में से एक व्यक्ति स्कूटी रोकने का दबाव बनाने लगा।
थाने जाकर खुद को बचाया
जेबा ने आगे बताया कि स्कूटी रोकने के बाद बोलेरो में सवार व्यक्ति दोनों को बोलेरो में बैठने को बोला। इसपर दोनों ने चालाकी दिखाते हुए बोलेरो में बैठने के लिए राजी तो हो गई लेकिन बोलेरो में नहीं बैठी। दोनों ने कहा कि आगे चलो स्कूटी रखकर बोलेरो में बैठ जाएंगे। थोड़ा आगे चलने के बाद साठी थाना आ गया। दोनों ने तेजी से स्कूटी भगाकर थाना में घुस गई । दोनों को थाने में जाते देख गाड़ी सवार अपराधी नरकटिया गोंज कि तरफ भाग गए। हांलांकि इस बीच स्कूटी पर बैठी सहेली ने बोलेरो गाड़ी की तस्वीर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया । दोनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
थानाध्यक्ष ने ये कहा
साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि संध्या में दो लड़कियां आई थी और आवेदन भी दिया है। दोनों लड़कियां डरी हुई थी। दोनों को पुलिस की देखरेख में घर पहुंचा दिया गया है। बोलेरो गाड़ी का नंबर एवं उसकी तस्वीर मिल गई है। बहुत जल्द गाड़ी के मालिक एवं उसपर सवार लोगों को पकड़ लिया जाएगा।