बिहार में चोरी की घटना आये दिन सुनने को मिल जाती है। चोर चोरी के नए हथकंडे अपना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आते है। लेकिन इस बीच पटना में चोर की नई गैंग सक्रिय हुई है। यह नई गैंग महिला चोरों की है। दरअसल खबर बिहटा से है, जहां के एसबीआई बैंक में महिलाओं का पाकेटमार गैंग सक्रिय है। महिलाओं का गैंग बैंक में घुसकर ग्राहकों के बैग से पैसों की चोरी करते नजर आई है। यह सभी वारदात बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो धीरे-धीरे सभी जगह फ़ैल रहा है।
CCTV फूटेज में हुआ खुलासा
दिए गए इस CCTV फूटेज में साफ़ नजर आ रहा है कि एक महिला बगल के ग्राहक के बैग से अपने दुपट्टे के आड़ में पैसे निकल रही है। वहीं पीछे(काली साड़ी) और पेले सूट वाली महिला के बगल में खड़ी एक अन्य महिला उसे चोरी करने में मदद कर रही है। जब काम हो गया तो सभी महिला चोर वहां से निकल गई। घटना के बाद शाखा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक उपभोक्ता बैंक में पैसा जमा करने पहुंचा था। जब पैसे बैग से निकलने लगा तो पैसा गायब था। तब जाकर सीसीटीवी चेक किया गया तब महिला चोर गैंग की करतूत सामने आ गया। उसके बैग से करीब 57 हजार रुपए थे।
जब बैंक में सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तब महिला चोर गैंग की करतूत सामने आई। जिसमें देखा गया कि बड़ी ही आसानी से तीन की संख्या में महिलाएं उपभोगता के बैग से पैसे निकल कर फरार हो जाती है। पीड़ित बिशनपुरा गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि इसको लेकर बिहटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया गया है। इस मामले में बैंक प्रबंधन से भी शिकायत की गई है जिसके आधार पर जांच किया जा रहा है।