भोला यादव को CBI ने हिरासत में लिया है। भोला यादव RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों में से एक हैं। बीते 4 दिन पहले भोला यादव को CBI ने पूछताछ के लिए सम्मन किया था। पर वो CBI के सामने हाजिर नहीं हुए थे। आज यानि 27 जुलाई को CBI ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। बता दें कि भोला यादव RJD के विधायक और विधान पार्षद रह चुके हैं।
दो आवासों पर चल रही छापेमारी
लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव के दो आवासों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। भोला यादव के दरभंगा जिला स्थित पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापा मारा गया है। आज सुबह आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम ने भोला के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि भोला यादव के सीए के आवास पर भी छापेमारी चल रही है।
राबड़ी के साथ साए की तरह रहे
भोला यादव लालू के खासम- खास तो हैं ही साथ ही राबड़ी देवी के भी बेहद भरोसेमंद है। लालू का वक्त अच्छा हो या बुरा वो हर वक्त उनके परिवार के साथ रहे हैं। बता दें कि जब लालू यादव चारा घोटाले में पहली बार जेल गए थे। और बिहार के CM की कुर्सी राबड़ी देवी को सौंपा गया था, उस वक्त राबड़ी के साथ साए की तरह कोई व्यक्ति खड़ा था तो वो भोला यादव ही थे।
लालू के OSD भी रहे हैं भोला यादव
जब लालू यादव रेल मंत्री थे उस वक्त भोला यादव उनके OSD थे। साल 2004 से लेकर 2009 तक लालू यादव के OSD के रूप में भोला यादव काम किया था। IRCTC घोटाला मामला उसी समय से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर आज कारवाई की जा रही है।