मिड डे मील योजना से जुड़े कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार के नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि नीतीश सरकार द्वारा मिड डे मील योजना से जुड़े कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मानदेय में 6.33% की वृद्धि
मिड डे मील योजना से जुड़े कर्मियों के मानदेय पहले की तुलना में 6.33% की वृद्धि की गई है। बिहार राज्य मध्याह्न भोजना योजना समिति की अनुशंसा पर राज्यभर के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का मानदेय बढाने का निर्णय लिया गया है। ये नया फैसला 1 अगस्त 2022 से लागु हो जाएगा।
शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जारी किया आदेश
मानदेय बढ़ाने को लेकर पीएम पोषण योजना के निदेशक और शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक के कर्मियों के मानदेय बढ़ाने को लेकर जानकारी दी गई है। बता दें कि अभी मिड डे मील योजना से जुड़े कर्मियों जिसमें एकाउंटेंट को 25,417, बीआरपी को 16, 100, कार्यालय सहायक को 25,967, डीसी को 25,417, डीपीएम को 29,983 रुपए मानदेय मिलता है। फैसले के बाद इनके मानदेय में 6.33 % की वृद्धि होगी।