बिहार में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टला है। खबर बेतिया की है. यहां रक्सौल से आंनद बिहार जा रही सत्याग्रह ट्रेन की सात बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गई। इस हादसे के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना मझौलिया-बेतिया रेलखंड के मोहदीपुर के पास हादसा है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बाद में ट्रेन को दोबारा जोड़ा गया।
7 बोगियां इंजन के साथ भागी
इस घटना की छानबीन करते हुए रेलवे की टेक्लिकल टीम ने घटना की जांच की तो पाया कि ट्रेन की कंपलिंग टूटने के कारण चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। वही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहें है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की 15 बोगी पीछे रह गई और 7 बोगी इंजन के साथ ही आगे बढ़ गई। हालाँकि 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया। इस घटना के बाद इस रूट पर करीब 20 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।