बिहार से जुड़ी तरह-तरह अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। एक और अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें ट्रेन रास्ता भटका गई । ट्रेन को जाना तो समस्तीपुर था पर गलत ट्रैक पर जाने की वह विद्यापति नगर पहुंच गयी। स्टेशन मास्टर की लापरवाही के कारण ये घटना हुई । जिसको लेकर रेलवे द्वारा तुरंन्त करवाई की गई। दोनों स्टेशनों के स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया।
अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रास्ता भूली
अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन बिहार में रास्ता भटक गई। बता दें कि ये ट्रेन गुवाहाटी से जम्मूतवी जा ने तक चलती है। ट्रेन बिहार से हो कर भी गुजराती है । बिहार के बरौनी स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन को समस्तीपुर जाना था, लेकिन विद्यापति नगर पहुँच गई। रेलवे के अधिकारीयों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने त्वरित करवाई की । रेलवे द्वारा दो स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया साथ ही मामले की जांच का निर्देश भी दिया गया।