बिहार में नगर निकाय को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जहां चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह चुनाव कुल दो चरणों में होगा चुनाव। पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को होगा वही मतगणना 20 दिसंबर को होना है। वही दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा, वही मतगणना के लिए 30 दिसंबर की तारीख तय कर दी गई है।
[slide-anything id="119439"]