बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बीपीएससी ने आवेदन की संभावित तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा का संभावित समय भी BPSC ने घोषित कर दिया है।
इसमें क्लास 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
बीपीएससी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी। जबकि परीक्षा की संभावित तिथि सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक होगी।