बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी अलकायदा नाम के ग्रुप से आई है। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद राजधानी पटना में सनसनी है, जबकि पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएमओ के सरकारी ईमेल आईडी पर 16 जुलाई को ही एक ईमेल आया था, जिसमें सीएमओ को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। मामले की जांच एटीएस कर रही है।