पटना में कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ने लगा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। 24 घंटे के अंदर पटना में 20 नए संक्रमित मिले हैं। इससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों में 4 पालीगंज की 4 साल की बच्ची और बाढ़ा का 9 साल का बच्चा शामिल है। इसके अलावा दीदारगंज, मोकामा, बिक्रम, पालीगंज, बाढ़, दुल्हीनबाजार, फतुआ के अलावा पटना सिटी इलाके के मरीज शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों में 10 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। इनकी उम्र 4 से 66 साल के बीच की है।
नवोदय विद्यालय के शिक्षक की गोली मारकर ह’त्या, युवक के घर के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि जो मरीज पॉजिटिव मिले हैं, उनमें सबसे अधिक मोकामा और पालीगंज इलाके के हैं। हालांकि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इस बार खांसी, जोड़ों में दर्द की शिकायत वाले मरीजों में यह बीमारी अधिक मिल रही है। इसलिए लक्षण के आधार पर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले 8 दिन में यह आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को पटना जिले में एक दिन में 51 कोरोना संक्रमित मिले। एक सप्ताह में जिले में संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई है। सप्ताह भर से किसी दिन 15 तो किसी दिन 9 मरीज मिल रहे थे।
इसके पहले 1 मार्च को 15, 2 मार्च को एक 27 फरवरी को 9, 28 फरवरी को 13 और 29 फरवरी को एक कोरोना का मामला सामने आया था। सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से बताया गया कि जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां फॉगिंग कराई जा रही है। साथ ही मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच भी कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना आशंकितों के अधिकतर नमूने अभी प्रखंडों से आ रहे हैं। वहां के कर्मचारी हर दिन के नमूने उसी दिन प्रयोगशाला नहीं पहुंचा रहे हैं। आलम यह है कि 4 से 5 दिन बाद तक नमूने प्रयोगशाला पहुंचाए जा रहे हैं।