जब से IAS अधिकारी के.के. पाठक को बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है,तब से कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक और बड़ा फैसला शिक्षा विभाग की तरफ लिया गया है। जिससे रिटायर्ड शिक्षकों को काफी फायदा होने वाला है। दरअसल शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने राज्य के सभी प्रखंडों में तीन-तीन प्रखंड साधन सेवी की तैनाती की जाएगी। बता दें इसके लिए रिटायर्ड शिक्षकों में से ही किसी को चयन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि प्रत्येक महीने सदनसेवी को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।
राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, दो साल की सजा बरकरार
1611 प्रखंड साधन सेवी का होगा चयन
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी किया गए पत्र के अनुसार राज्य में सदनसेवी के कुल 1611 पदों पर तैनाती की जाएगी। इन पदों पर रिटायर्ड शिक्षकों को ही लिए जाएगा। जिनकी सैलिरी के रूप में 20 हजार रुपए प्रति माह दी जाएगी। सदनसेवी की नियुक्ति के लिए 15 दिनों के अंदर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। वही जिला स्तर पर 15 जुलाई तक इसेक लिए चयन समिति का गठन कर लिया जाएगा। समिति की बैठक 24 से 31 जुलाई के बीच होगी। बता दें कि इस चयन समिति के अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे। 534 प्रखंड और तीन शहरी संसाधन केंद्र समेत कुल 537 संसाधनों के लिए 1611 प्रखंड साधन सेवी का चयन किया जाएगा।