बिहार फिर शर्मसार हुआ है। पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया है। दो बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध करने पर बच्ची की पिटाई भी करता था। घटना छपरा की है। सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की किशोरी ने पिता के खिलाफ जलालपुर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि उसके पिता ने दो बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया और विरोध करने पर पीटा।
सुशील मोदी के जन्मदिन को लेकर पोस्टर से दी जा रही बधाई,एक में लिखा भाजपा के संकटमोचक
मां ने कर ली है दूसरी शादी
किशोरी ने बुधवार की देर शाम आवेदन दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी अपने पिता और दादी के साथ घर में रहती है। उसकी मां तीन बहन और एक भाई को लेकर दूसरे पति के साथ रहती है।
तीन साल से पिता के साथ रह रही थी
पीड़िता तीन साल से पिता के साथ रह रही थी। घर में ही पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गई है।