बिहार के एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ प्रधानाध्यपिका के बदले उसका पति ड्यूटी कर रहा था। ये मामला कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुड़ियाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिहपुर का है। जहां प्रधानाध्यपिका मीना खातून के जगह उनके पति मोहम्मद मिस्टर को ड्यूटी करते पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ये एक दिन की बात नहीं है बल्कि पिछले कितने समय से ऐसा ही होता आ रहा है। लेकिन प्रशासन को इस बाबत कोई खबर ही नहीं है।
डिप्टी सीएम ने ये कहा
इस मामले को लेकर जब बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कहा कि अभी जानकारी मिली है। ये पूरी तरह से गैर क़ानूनी है और बिलकुल ही गलत परंपरा है। साथ ही बताया कि जिला पदाधिकारी को जाँच कर करवाई करने का निर्देश दिया गया है।