बिहार में 14 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। इसमें प्रदेश के 11 IPS अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक DIG कोटि (वेतन स्तर 13A) में प्रमोशन मिला है। जबकि 3 और IPS अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक कोटि IG (वेतन स्तर 14) में प्रोन्नति मिली है।