पटना से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइस जेट विमान SG 3724 में तकनीकी खराबी के कारण विमान को टेकऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।
तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुआ विमान
शनिवार को पटना से गुवाहाटी जा रही विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह से विमान में हड़कंप मच गया। सभी यात्रियों को सुरखित विमान से उतारा गया। बाद में स्पाइस जेट के विमान SG 3724 को रद्द कर दिया गया। इससे पहले विमान में सभी यात्री बैठ चुके थे और विमान टेकऑफ करने वाला था।
एक सप्ताह में दूसरा हादसा
बता दें कि इससे पहले भी 19 जून को स्पाइस जेट के विमान में बर्ड हिट के कारण विंग में आग लग गई थी। इसके बाद विमान वापस पटना एअरपोर्ट वापस लौटना पड़ा था। उसे भी आनन फानन में सुरक्षित वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया था, जिसमें 185 यात्री मौजूद थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided