बिहार में अपरधियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में कानून का डर ना के बराबर है। इसका अंदाजा सहरसा में घटित एक आपराधिक घटना से ही लगाया जा सकता है। जहां अपराधियों ने कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल जिस वक्त कैदी कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था। उसी वक्त बाइक पर सवार कुछ अपराधी वहां पहुंचे और कैदी पर तीन गोलियां दाग दी। जिससे मौके पर ही कैदी की मौत हो गई।
अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में कामयाब रहे। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंघाला जा रहा है।