पटना: महिलाओं को सफर के दौरान अप्रिय घटनाओं से सुरक्षा हेतु बिहार पुलिस ने तैयारी शुरू की है। इस दौरान डायल-112 के जरिए महिलाओं को यात्रा में सुरक्षा देने की सुविधा आज से शुरू हो गई है। इसे लेकर पहले चरण की शुरूआत हो गयी है। इसके तहत पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा और बेगूसराय सहित कुल छह जिलों के शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह सुविधा मिलेगी। बिहार के डीजीपी आलोक राज ने डायल 112 के इमरजेंसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सुरक्षित सफर सुविधा सेवा का उद्घाटन किया। वहीं 15 सितंबर से यह सेवा पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
यह एक निशुल्क सेवा है और 24 घंटे उपलब्ध है। बतातें चलें कि सुरक्षित सफर सुविधा सेवा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 122 पर फोन करना होगा। इसके बाद सुरक्षित सेवा सफर का लाभ मिलेगा। इस दौरान की पूरी यात्रा के दौरान महिलाएं पुलिस के संपर्क में रहेगी। नियमित अंतराल पर सुरक्षा का जायजा भी लेगी। इसके लिए पटना में पुलिस हेडक्वार्टर में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर पुलिसकर्मी 24 घंटा शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी करेंगे इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस सुविधाओं के बारे में बिहार के डीजीपी ने पूरी जानकारी दी।