बिहार के सारण में जहरीली शराब से मरने वाला का आकड़ा बढ़ कर 11 हो गया है। कई लोग बीमार हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसको लेकर अब प्रसाशन की तरफ से बड़ी करवाई की गई है। मेकर के थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
DM और SP ने ये कहा
घटना के बारे में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जहरीली शराब से अबतक कुल 11 लोगों की जान जा चुकी है। बीमार लोगों का इलाज छपरा और पटना में चल रहा है। SP संतोष कुमार ने जानकारी दी की इस मामले से 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सैकड़ो लीटर शराब भी जब्त की गई है। मामले में लापरवाही करने के कारण मकेर थाना प्रभारी और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है।