[Team Insider]: आज राजधानी पटना समेत 14 जिलों में हल्की बारिश और ओला गिरने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव रविवार तक रह सकता है। इससे न्यनूतम तापमान में गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में अचानक यह बदलाव आया है। आज पटना, नवादा, जहानाबाद, बक्सर, भभुआ, नालंदा, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, आरा, अरवल, औरंगाबाद रोहतास, लखीसराय में कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन, बिजली गिरने की आशंका है।
पटना का न्यूनतम तापमान बढ़ा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुतबिक शुक्रवार को सूबे में सबसे सर्द छपरा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री था। पटना का न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री बढ़कर 8 डिग्री रहा। धूप निकलने से अधिकतम पारा में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। यह 21.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बता दें पटना समेत सूबे के ज्यादातर इलाकों में पुरवैया हवा चलने लगी है। इससे उतनी कनकनी नहीं महसूस की गई। पटना, छपरा, दरभंगा, गया, सुपाैल, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में कोल्ड डे रहा।
यह भी पढ़ें : बिहार को मिला तोहफा: राष्ट्रीय राजमार्ग-122बी और बछवाड़ा खंड के लिए 624.43 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
[slide-anything id="119439"]