बिहार और मुंबई के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने मुकाबला जीत लिया है। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने बिहार को 51 रन और एक पारी से हरा दिया है। चौथे दिन के मैच में बिहार की दूसरी पारी भी 100 रनों पर सिमट गई। इससे पहले पहली पाली में बिहार की टीम 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, दूसरी पारी में 100 रन बनाकर बिहार की टीम ऑल आउट हो गई। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के पहले दिन बिहार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसमें मुंबई ने 10 विकेट पर 251 रन बनाए थे। कम विजिबिलिटी की वजह से मैच को 67 ओवर में ही समाप्त कर दिया गया। बता दें कि बिहार के झारखंड से अलग होने के 23 साल बाद पटना में रणजी ट्रॉफी खेली गई थी।
शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के नित्यानंद राय, कहा- महागठबंधन के नेता करेंगे ‘बाबर,अफजल गुरु’ की पूजा