बिहार में मिशन 2025 को भेदने की बूथस्तर पर तैयारीयां तेज़ हो गईं है। लिहाजा बीजेपी (BJP) ने पूरी तरह कमर कस लिया है। कल पटना में बिहार बीजेपी की हुई कोर कमिटी की बैठक में बीजेपी प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को टास्क दे दिया है। यही वजह है कि अभी से पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का टास्क दिया जा रहा है। ताकि 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत की राह आसान हों सकें।
भाजपा सबका ख्याल रखती है- सतीश दूबे
इसी क्रम में पश्चिम चंपारण में बीजेपी विस्तृत ज़िला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में हुंकार भरी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे ने कहा कि बीजेपी जन जन तक पहुंचने वाली एक मात्र पार्टी है जो सबका ख्याल रखती है। सबको साथ लेकर चलती है और सबका विकास करती है। आम बजट में बिहार को मिली सौगात पर उन्होंने खुशी जताते हुए चंपारण और बिहार को और आगे लें जाने का दावा किया।
थेथरोलॉजी की डिग्री लिए हैं तेजस्वी यादव… दिलीप जायसवाल बोले- उन्हें आरक्षण पर बोलने का अधिकार नहीं
मंत्री जनक राम का राजद पर निशाना
इधर आरक्षण पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता पिता की सरकार में क्या हुआ जग जाहिर है। लिहाजा उनको आरक्षण पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों, पिछड़ों और अकलियत के साथ-साथ ग़रीब सवर्णों के उत्थान को लेकर भी काम कर रही है। तभी तो डबल इंजन की सरकार में आज बिहार और देश का तेजी से विकास हों रहा है। जल्द ही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।