लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बड़ी घोषणा की है। पार्टी बिहार से 50 लाख श्रद्धालुओं को अयोध्या तीर्थ क्षेत्र रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा बाद घुमाने की योजना है। 22 जनवरी के बाद प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों से राम भक्तों को अयोध्या तीर्थ क्षेत्र घुमाने की पहल होगी। इस काम में विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जैसे मातृ संगठन काम कर रहे हैं।
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
बुधवार को पटना के बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर सभागार में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या द्वारा आया पूजित अक्षत पूजन कर सभी जिलों में भेजा गया। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम का सूचना पत्रक व पूजित अक्षत बिहारवासियों को दिए जाएंगे।
मंदिरों में एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण होगा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में पूरा होगा। देश के करोड़ों हिंदू परिवारों को अयोध्या में उसके बाद दर्शन हेतु निमन्त्रण व राम मंदिर का चित्र बिहार के 50 लाख परिवारों में बांटा जाएगा। 22 जनवरी को लाखों कार्यकर्ता अपने पास के मंदिरों में एलईडी या टीवी लगाकर सीधा प्रसारण की व्यवस्था व धार्मिक आयोजन, भजन-आरती का कार्यक्रम करेंगे।