बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद आए दिन नया मामला सामने आ रहा। BJP की ओर से पलटवार जारी है वही महागठबंधन की सरकार तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। पहले विवाद के घेरे में शाहनवाज हुसैन आए और अब चर्चा में बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू का भी नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार पर टैक्स चोरी का आरोप है।सूचना के मुताबिक नीरज ने 2020 के विधानसभा चुनाव में संपत्ति से जुड़ी जों भी जानकारी दी थी वह नकली है। इस मामला का उजागर तब हुआ जब इंकम टैक्स ने इस मामले की जांच करना शुरू किया।
टैक्स ना भरने का आरोप
मिली सूचना के मुताबिक नीरज कुमार ने वर्ष 2019-2020 का आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया था, इसके साथ ही इन्होंने संपत्ति के साथ ही घोषित आय को छिपाने का काम किया है। साथ में यह भी पता चला है कि नीरज ने पिछले वर्ष में जितना भी टैक्स भरा था उनमे भी उन्होंने आय को काम बताया था। इस मामले पर आयकर विभाग ने जब पूछताछ की तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि अब उनपर बेहिसाब संपत्ति का 100-300% तक जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर नीरज कुमार सजा के भागेदारी भी हो सकते है।