बिहार में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सियासी गलियारे में हलचल काफी तेज है। JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। हालांकि नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कुछ भी बोलने के तैयार नहीं है। नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को इशारो-इशारों में यह कह भी दिया है कि उनका जहां जाना है वह जाएं। वहीं दूसरी ओर कुशवाहा ने अपने हिस्से की बात कही। तो उसपर अन्य जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार के बचाव में मोर्चा संभाला हुआ है। साथ ही हिस्से की बात पर कुशवाहा को किरायेदार तक बता दिया। इन सभी बयानबाजी के बीच BJP भी इस जंग में जुड़ गई। यहां तक कि बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी में शामिल करने तक का प्रस्ताव दिया है।
बड़े भाई हैं कुशवाहा
दरअसल, बेगूसराय पहुंचे बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी ने यह बड़ा प्रस्ताव कुशवाहा के सामने रखा है। उन्होंने कहा है कि वह राजनीतिक रूप से दूसरे पार्टी में काम कर रहे हैं. वह बड़े भाई हैं। अगर उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा। समारत चौधरी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति को एक नईन लहर मिल गई है।
नीतीश कुमार जल्द K K पाठक पर कार्रवाई करे
वही सम्राट चौधरी ने के के पाठक के बयान को लेकर नीतीश कुमार पर खूब तंज किया। उन्होंने कहा बिहारी अस्मिता और बिहार के अधिकारियों को गाली दिया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में थोड़ी भी शर्म बची हुई है तो अभिलंब के के पाठक पर कड़ी कार्रवाई करें। दरअसल सम्राट चौधरी बेगूसराय में मुखिया हत्याकांड के बाद मुखिया के परिजनों से मिलने परना गांव पहुंचे थे। जिसके बाद बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार को खड़ी खोटी सुनाई।
टाइगर बुढ्ढा हो गया है
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर एक सुपर सीएम भी हैं। जो विदेश में रह रहे हैं। इनको कभी टाइगर जिंदा है कहा जाता था लेकिन अब वह टाइगर बुढ्ढा हो गया है।