भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात राष्ट्रीय मोर्चों की बैठक पटना में होनी है। वैसे तो यह पार्टी की इंटरनल मीटिंग ही है। लेकिन BJP ने इसकी तैयारी किसी रैली से कम नहीं की है। पूरा पटना शहर पोस्टर-बैनर से पटा हुआ है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर भाजपा के हर नेता को अलग अलग पोस्टरों में जगह मिली है। बिहार में भाजपा ने इसे बैठक से ज्यादा शक्ति प्रदर्शन बना दिया है। इसकी शुरुआत जेपी नड्डा के रोड शो के जरिए होने वाली है।
ज्ञान भवन में मुख्य कार्यक्रम
BJP के सभी सात राष्ट्रीय मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त बैठक शनिवार से ज्ञान भवन में होगी। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर उतरने के बाद नड्डा हाईकोर्ट के पास बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद शुरू होगा रोड शो, जो जेपी गोलंबर होते हुए ज्ञान भवन तक जाएगा।
पीएम के मन की बात बूथ कार्यकर्ताओं के साथ
बिहार में 12 साल के बाद इस तरह का राष्ट्रीय कार्यक्रम बीजेपी पटना में कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत BJP अपने बलबूते बिहार में खड़ा होना चाहती है। जेपी नड्डा रविवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके बाद में सिख समुदाय के लोगों और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुनेंगे।
16 जिलों में कार्यालय का उद्घाटन
इसके अलावा रविवार को ही पार्टी अध्यक्ष JP Nadda वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 16 जिलों के बीजेपी कार्यालय भवन का उद्घाटन और सात जिलों के कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। बीजेपी की संयुक्त मोर्चा बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आएंगे। वे कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।