बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने CDPO पीटी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें कुल 883 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को राज्य के 320 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 96,840 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसमें से 321 उम्मीदवारों के ओएमआर आंसरशीट रद्द हुए हैं।
अनारक्षित कोटे के 336 सफल
इसमें अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 336 उम्मीदवार सफल हुए हैं। जबकि EWS कैटेगरी के 112, SC कैटेगरी के अंतर्गत 158, EBC कैटेगरी के अंतर्गत 135 ने सफलता पाई है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के अंतर्गत 120 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अंतर्गत 22 को सफलता मिली है।
मेंस के लिए भरना होगा आवेदन
आयोग ने स्पष्ट किया है कि पीटी पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मेंस परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। पीटी में पास अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर Marksheet कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किए जाएंगे।