बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण का परिणाम जारी हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई इस पर परीक्षा पर सवाल उठाने वाले 741 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। आयोग ने इन सभी 741 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर 30 नवंबर तक जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो आयोग तीन से पांच साल तक इन अभ्यर्थियों को बैन कर देगा।
मामला अभ्यर्थियों के दावों का है। दरअसल, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दावा कर रहे थे कि इनका कटऑफ से अधिक अंक है। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि कटऑफ अधिक होने के बावजूद उनका चयन शिक्षक के पद पर नहीं किया गया। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने शिकायत पोर्टल खोला था। पोर्टल पर करीब 741 अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इन सभी को आयोग ने आरोपों के संबंध में शपथ पत्र के साथ तथ्य उपलब्ध कराने को कहा गया था। पर शिकायत करनेवाले किसी भी अभ्यर्थी ने आयोग को न तो तथ्य उपलब्ध कराए ना ही शपथ पत्र दिया। इस मसले पर बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया है।