बिहार में नगर निकाय चुनाव का आखिरी चरण चल रहा है। इस दौरान मधेपुरा में इनकम टैक्स ने कारोबारी पर शिकंजा कसा है। दरअसल मधेपुरा में बुधवार सुबह से IT विभाग यूनिक हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के घर में छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी मोहम्मद अशफाक के आवास के साथ-साथ कई ठिकानों पर भी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है। इनकम टैक्स विभाग पूरे राज्य पर शिकंजा कसी हुई है। लगातार टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई पूरी तेज है।
PM मोदी की मां की तबियत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में हुई भर्ती
आवास समेत कई ठिकानों पर IT की छापेमारी
बताया जा रहा है कि अशफाक आलम का मधेपुरा के अलावा सहरसा और सुपौल में भी हीरो मोटर्स का शोरूम है। इसका अलावा भी उसके कई कारोबार है। IT की छापेमारी की खबर के बाद से कारोबारी के घर के आगे लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है। वही आईटी ऑफिसर इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से मना कर रही है।
लोगों का जमावड़ा लगा
इस घटना की सूचना मिलते ही लोग हीरो मोटर्स का शोरूम के बाहर जुट गए। टीम के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस की बल भी मौजूद है। अशफाक के घर को पूरी तरह से सील कर दिया है। आने जाने पर रोक लगी हुई है।