आइआइएम ने नामांकन के लिए अधिसूचि जारी कर दिया है। जिसके बाद 3 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से होना है, साथ ही इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। वही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 सितम्बर तक शाम पांच बजे तक ही चलेगी।
150 शहरों में होगी कैट की परीक्षा
आइआइएम 27 नवम्बर को तीन सत्र में CAT की प्रवेश परीक्षा लेगी। इस प्रोसेस के दौरान अलग-अलग PG और फेलो डॉक्टोरल का आइआइएम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह परीक्षा देश के 150 शहरों में होगी, जिसमे उमीदवारों को 6 में से एक शहर को सेलेक्ट करने का विकल्प दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए साईट पर जा सकते है।
[slide-anything id="119439"]