सड़क निर्माण के लिए निजी जमीन नहीं दी तो पहले दिन मारपीट की, फिर दूसरे दिन दबंगों ने गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर दिया। जीवन मौत से जुझ रहे जख्मी को देर रात सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामला बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र इलाके में देर रात 8 बजे के आसपास की है। पंडरी सोनबरसा पथ पर बाइक सवार लोगों ने उपाध्याय पुर गांव के पास इस घटना को अंजाम दिया। सुरेंद्र शर्मा अपने पुस्तैनी जमीन का कागजात मझरिया अंचल कार्यालय कर्मी से दिखा कर घर लौट रहा था, तभी दबंगों ने हमला कर दिया।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए जख्मी की बहन ने घटना के बारे में बताया कि गाँव के ही संजय मुखिया जबरन निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराना चाहते हैं। 15 अगस्त को भी घर में घुसकर मारपीट किए थे। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। परन्तु आज दबंगों ने सड़क पर गोली मार दी। वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. राहुल राज ने बताया कि गोली इन्हें पीठ पर लगी है। फिलहाल खतरे से बाहर है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।