ईडी द्वारा लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में ईडी ने शुक्रवार को लालू परिवार और उनके करीबियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। लगातार लालू और उनके करीबियों के घर इस मामले में छापेमारी की जा रही है। इसको लेकर CM नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।
महागठबंधन के साथ होने पर होता है रेड
ED की रेड पर CM नीतीश कुमार ने बीजेपी पर तंज किया है। उन्होंने साफ़ कहा है कि मेरे ‘महागठबंधन के साथ होने पर रेड पड़ती है। उन्होंने कहा कि 5 साल हो गया तब रेड किया जा रहा है। फिर महागठबंधन के साथ जुड़ने पर रेड किया जा रहा है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।इसी दौरान जब उनसे लालू परिवार पर हो रही सीबीआई और ईडी की रेड सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि जब भी मैं महागठबंधन के साथ होता हूं तो सीबीआई की रेड पड़ती है।
रेड को लेकर चिंता न करे
नीतीश कुमार ने आगे यह भी कहा कि 2017 में भी रेड हुआ था क्या हुआ अब फिर रेड हुआ है। यह सब होता रहेगा। उन्होंने कहा कि रेड को लेकर अधिक चिंता करने की बात नहीं है। इसी के साथ उनसे गठबंधन बदलने की भी बात की गई तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि कहां आपको यह सब सुनने को मिल जाता है। हमारे पास इस तरह का कोई विचार नहीं है। इसको लेकर आप लोग बेकार की चिंता ना करें।