इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। आज यानि 18 अप्रैल मंगलवार को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक पूरी हो गई है। ये बैठक सुबह 11 :30 बजे से शुरू हुई थी। बैठक का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बैठक में 11 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। बता दें कि पिछले कुछ समय से बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के कारण कैबिनेट बैठक नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। चूंकि अब बजट सत्र समाप्त हो चुका है इसलिए एक बार फिर से कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी।
नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध, दीपांकर गौरव ने शिक्षा मंत्री को सुनाई खरी-खोंटी
इन एजेंडों पर लगी मुहर
- बिहार पुलिस के पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को दूसरे राज्यों की तर्ज पर अनुसंधान करने की शक्ति प्राधिकृत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई
- यौन शोषण के मामलों की जांच के लिए क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर और भागलपुर में डीएनए प्रशाखा की एक-एक यूनिट स्थापित करने के लिए राजपत्रित और अराजपत्रित कोटि के 14 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई
- मधुबनी के तत्कालीन एसीजेएम अशोक कुमार-2 को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया
- मोटरयान अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई
- भामाशाह की जयंती राजकीय समरोह के तौर पर हर साल 29 अप्रैल को मनाने का फैसला
- दरभंगा एम्स से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए तीन अरब से ज्यादा की राशि खर्च के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई
- बिहार सरकार राज्य प्रोटोकॉल संवर्ग के विभिन्न कोटि के 15 पदों के सृजन एवं बिहार प्रोटोकॉल संवर्ग नियमावली, 2023 को स्वीकृति दी गई
- त निश्चय कार्यक्रम के तहत पटना के बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए पांच एकड़ भूमि पर विभिन्न भवनों के निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ से अधिक की राशि को स्वीकृति दी गई
- विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग से जुड़े प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई
- राज्य सरकार पीटीसी उतीर्ण सिपाहियों मिली अनुसंधान की शक्तियां