आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं अन्य मंत्रीगण ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी द्वारा शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भी चलाया गया है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बिहार विधानसभा स्थित सप्त मूर्ति पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया सहित भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाया एवं सप्त मूर्ति की साफ सफाई की। स्वच्छता अभियान में उनके साथ डॉक्टर दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन एवं संजीव चौरसिया ने भी स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाया एवं सप्त मूर्ति की साफ सफाई की। मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बहुत सारे काम किए गए हैं, जो भारत के इतिहास में बड़ा अध्याय होगा और इसका श्रेय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को जायेगा।
बता दें कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यानी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से गांधी जी की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मानती है। गांधी जी स्वच्छता प्रिया थे। स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए भी उन्होंने स्वच्छता पर हमेशा जोर दिया। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण किए हैं, उसके बाद देश में स्वच्छता एक आंदोलन बन गया है।