आज यानी 18 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कैमूर जा रहे हैं, जहां जिले वासियों को कई बड़ी सौगात देंगे। सीएम कुल लगभग 211 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमे मुख्य रूप से मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क का उद्घाटन, अधौरा पहाड़ी पर स्थित तेलहार कुंड जलप्रपात पर सैलानियों के लिए कई सुविधाओं का उद्घाटन, तियरा पंप कैनाल योजना का भ्रमण, विभिन्न संचालित योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, साथ ही भभुआ एवं मोहनिया में पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राजकीय उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास, मोहनिया के ग्राम लरियां में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन, जीविका के बैंक श्रृण चेक का वितरण, सतत जीवकापार्जन के लाभुकों को चेक वितरण, परिवहन योजना के तहत दो लाभुकों को 10 लाख का अनुदान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 83 लाभुकों को एक करोड़ 24 लाख 50 हजार के राशि का वितरण, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान का वितरण, शिक्षा विभाग के 12 योजनाओं का उद्घाटन, बिहर स्टूडेंट कार्ड का वितरण, कृषि विभाग के स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर का चाभी वितरण, कन्या उत्थान योजना के तहत सांकेतिक चेक का वितरण, भूमिहीन गरीबों को आवासीय भूमि का पर्चा वितरण, सोलर लाइट योजना का अवलोकन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक
मुख्यमंत्री के आगमन पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाहरणालय में डीएम सावन कुमारी व एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इसमें एडवांस सिक्योरिटी लायिजीनिग के तहत मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गयी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहां-कहां पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, इस पर पूरी व्यापक रूप रेखा तैयार की गयी है।