बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौर उर्जा के उपयोग को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है। ये निर्देश उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक में दिया है। ये बैठक बीते दिन शनिवार 23 जुलाई को हुई थी।
सरकारी भवनों पर लगाएं उपकरण
अधिकारीयों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सौर उर्जा अक्षय ऊर्जा है, जो प्रकृति से मिला है और यह हमेशा रहेगा। हमलोगों ने शुरू से ही इस पर जोर दिया है। बिहार के सभी सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरण लगाए जाए। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री आवास से ही कि जाए। इससे कई लाभ होंगे जैसे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी साथ ही बिजली भी मिलेगी। सौर उर्जा के उपयोग से बिजली की बचत कि जा सकती है।
15% बढ़ा हरित आवरण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ती हरियाली को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले बिहार में हरित आवरण बहुत कम था । साल 2012 में हरियाली मिशन के तहत काफी वृक्षारोपण किया गया। जिस कारण आज बिहार में हरित आवरण 15% बाद गया है। बिहार में अभी भी हरित क्रांति को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।