[Team Insider]: बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus In Bihar) का मामला तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को पांच मरीजों की मौत भी हो गई है। बीते 24 घंटों में 4737 मामले सामने आए हैं। इसके साथ हीं बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 20 हजार 938 हो गई है। जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें से 3 की मौत पटना के एम्स, एक की IGIMS और एक मरीज की पीएमसीएच अस्पताल में हुई है। वहीं रिकवरी दर अप 95.59 फिसद तक पहुंच गई है। वहीं बीते दिन राज्य में ओमिक्रोन के भी 27 मामलों की पुष्टि हो गई है। राजधानी बिहार में आज 2566 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
बिहार के अन्य जिलों में नए संक्रमण की स्थित
गंभीर बीमारीयों को झेल रहे कई मरीज भी हैं संक्रमित
यही नहीं कई ऐसे मामले आए हैं जो पहले से गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं और कोरोना के चपेट में भी है। ऐसा ही एक 60 साल के मरीज है जो गंभीर मस्तिष्क रोग से ग्रसित हैं और साथ में COVID-19 का भी शिकार हो गए हैं। इसी तरह एक का पेट का ऑपरेशन, फोरनिअर्स गैंग्रीन और किडनी की समस्या से जुझ रहे हैं और उन्हें भी COVID19 हो गया है। एक अन्य मामले में एक 72 साल कैंसर के मरीज को भी कोरोना हो गया है। 21 साल का युवक है जो सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है वह भी COVID19 पॉजिटिव हो पाया गया है। पिछले 24 घंटो में 691 लोग ठीक हुए हैं।
सीएम नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमण के शिकार
इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले भी दोनों डिप्टी सीएम भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। वहीं जदयू के सीएम समेत 9 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।