पटना के सबसे विश्वसनीय IVF सेंटर, दिव्य वात्सल्य ममता IVF सेंटर, में एक और चमत्कार हुआ है। शादी के 24 साल से ज्यादा वर्षों बाद खगड़िया के निवासी उमेश यादव और मंजू देवी के घर जुड़वा संतान की सौगात आई है। और यह संभव हुआ विशेषज्ञ डॉ. रश्मि प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन से।
अगर आपको गर्भधारण में परेशानी हो रही है तो बिना किसी झिझक के बाँझपन विशेषज्ञ डॉ. रश्मि प्रसाद से परामर्श कर सकते हैं। आप घर बैठे भी मोबाइल नंबर +91 9771038137 पर डॉ. रश्मि प्रसाद से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट : https://www.vatsalyamamta.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
डॉ. रश्मि प्रसाद को 20 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है। इतने वर्षों में वह 15,000 से ज्यादा सफल IVF उपचार कर चुकी हैं। पटना की सबसे भरोसेमंद और सफल इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ, डॉ. रश्मि प्रसाद, ने सफल IVF ट्रीटमेंट्स किए हैं। डॉ. रश्मि प्रसाद आपकी मातृत्व की राह को आसान बनाने में संकल्पित हैं।