बिहार में लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इस कड़ी में ताजा मामला भोजपुर से सामने आ रही है। यहां बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
चार साल पहले भी हुआ था विवाद
यह घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव की है। जिसमें बताया जा रहा है रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंड गांव निवासी कृष्णा सिंह का उनके गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद कुल 25 एकड़ जमीन का है। इसी जमीन विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर चार साल पहले भी गोलीबारी की गई थी। जिसमें कृष्णा सिंह के भाई की मौत हो गई थी। और कृष्णा सिंह को भी गोली लगी थी. वहीं अब दोबारा से इसी मामले को लेकर फायरिंग की गई है।
दोबारा हुई इस वारदात में 8 साल की बच्ची की गई जान
इस बार की घटना में कृष्णा सिंह के 8 साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। वही मौके से हथियारबंद अपराधी फरार हो गए. वही इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मामले की कार्रवाई जारी है।