छपरा-मांझी मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज बाजार पर अपराधियों ने गैस कटर की मदद से एसबीआई का एटीएम काट डाला। भीड़भाड़ वाले इलाके में एसबीआई के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि एटीएम के काटने के बाद भी अपराधी कैश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके, क्योंकि एटीएम में कैश समाप्त हो चुका था और मशीन खाली था। मशीन में कैश नही पाकर अपराधी खाली हाथ भागे।
वहीं सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारंभ की।