कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन अब भी जारी है। भारत के खाते में अब तक कुल 6 मेडलआए है। और खास बात तो ये है कि 6 मेडल भारतीय वेटलिफ्टरों ने ही हासिल किया है। बता दें कि छठवां मेडल भारत के वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने जीता है। अचिंता ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाब रहें।
भारत के नाम अब 6 मेडल
भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने इवेंट में कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत के खाते में एक और स्वर्ण पदक हासिल किया है। बता दें कि अब भारत के पास कुल 6 मेडल है, जिनमे 3 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 1 ब्रोन्ज शामिल है। छठे मेडल की जीत के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के टेबल में भारत छठवें स्थान पर पहुंच गया है। वही 52 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप में है।