कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के खातों से करोड़ों रुपये की अवैध रूप से निकासी की है।
साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बारसोई प्रखंड की बेलवा पंचायत स्थित बेलवा गांव में छापेमारी कर छोटन राय, मुन्ना आलम और मो आलम को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस तरीके से उन्होंने बैंक के खातों को हैक कर इतनी बड़ी रकम की निकासी की।
पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया, “साइबर थाना में दर्ज एक मामले के आधार पर हमने आबादपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमें संदेह है कि यह एक बड़ा गिरोह है और और भी लोग इस मामले में शामिल हो सकते हैं। पूछताछ के बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।”
पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बैंकिंग सिस्टम में सेंध लगाकर बड़े पैमाने पर ठगी करता था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इस अपराध को अंजाम देने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया।