बिहार में बढ़ते साइबर क्राइम को ले कर पुलिस समीक्षा बैठक बुलाई गई। इस बैठक के तहत साइबर अपराध पर रोक थाम के लिए नया प्लान तैयार किया गया है।प्लान के मुताबिक राज्य के हर जिलों में साइबर थाना खोला जाएगा। इस दौरान बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस ऑफिस में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में DGP समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे
बैठक के बाद DGP एसके सिंघल ने पत्रकारों से बात-चित की। बात-चित के दौरान उन्होंने बताया कि बेहतर पुलिसिंग को लेकर रेंज आइजी, एसएसपी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की गई है। साथ में उन्होंने बताया कि में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। इसको नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। डीजीपी ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम पहले से ही काम कर रही है, लेकिन अब साइबर क्राइम को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए हर जिले में साइबर थाना खोला जाएगा।