सिलेंडर ब्लास्ट की खबर पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के अमरुदी गली से आ रही है। यहां गैस का सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के पांच लोग आग में झुलस गए। इस घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं।
घायलों का इलाज PMCH में जारी
यह घटना किराये के घर में रह रहे एक परिवार में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि सोमवार को पटना के कदमकुंआ थाना इलाके में गैस का सिलेंडर बलास्ट हुआ है। वही सिलेंडर बलास्ट का कारण सिलेंडर में गैस रिसाव होने का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की और से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। घायल सभी लोगों का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.जिस इलाके में यह घटना हुई है वह घनी आबादी वाला इलाका है। साथ ही घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही पेट्रोल पंप भी अवस्थित है।